Samsung New Smatphones launch soon: Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 हो रहा है जल्द लॉन्च इसमें बेहतरीन कैमरा दिया जा रहा है और साथ 6300 मीडियाटेक पर बनाया गया है, इसका टीज़ अमेजॉन पर देखा गया है यह दोनों फ़ोन BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त है। आइये जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy M06 और Samsung Galaxy M16 का परफॉरमेंस
Samsung Galaxy M06 सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 दी गई है इसके साथ 8GB रैम भी दी गई है और एंड्रॉयड 14 जिस पर यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
Samsung Galaxy M16 मैं भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 दी गई है पर इसमें 6GB रैम दिया गया है और यह एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।
Samsung Galaxy M06 और Samsung Galaxy M16 में कैमरा
Samsung Galaxy M06 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके पिछले मॉडल m05 में भी अच्छा कैमरा दिया गया था लेकिन इसमें अपग्रेड लेंस ऐड किए गए हैं।
Samsung Galaxy M16 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले मॉडल से इसका कैमरा शानदार दिया गया है इसमें सेंसर कैमरा दिया गया है जिससे और अच्छे फोटोस और वीडियो लिए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy M06 और Samsung Galaxy M16 स्मार्टफोन की उपलब्धता
यह दोनों स्मार्टफोन आप ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं ऑनलाइन स्टोर सैमसंग और अमेजॉन पर इसका टीज़ रिलीज किया गया है।