Samsung Galaxy S24 Ultra: पावरफुल परफॉरमेंस के साथ तगड़े डिस्काउंट पर ख़रीदे सैमसंग का यह स्मार्टफोन

Mariyam khan
3 Min Read
Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra: अगर आप एक बेहतरीन फीचर्स वाला फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदना सबसे सही रहेगा क्युकी हालही में इस फ़ोन पर डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी वजह से यह पावरफुल परफॉरमेंस वाला फ़ोन आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत

आपको सैमसंग का प्रीमियम डिज़ाइन वाला सैमसंग का यह फ़ोन पसंद आया होगा मगर इसकी कीमत की वजह से बहुत से लोग नहीं लें पाए यह मौका उन सभी लोगो के लिए अमेज़न ने दिया है आप इस फ़ोन को 51,499 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं, हलाकि इसकी असल कीमत 1,34,999 थी।

Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर्स कैसे प्राप्त होंगे

12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला फ़ोन 99,999 रूपये में अमेज़न पर लिस्ट किया गया है। यह लॉन्च प्राइस से काफ़ी कम कीमत करदी गई है।

एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा कर इसमें 48,500 रूपये की छूट मिल सकती हैं, तब इसकी कीमत 51,499 रूपये हो जाएगी। इसके अद्भुत परफॉरमेंस और AI फीचर्स का मज़ा उठाना के लिए इस फ़ोन को इस डील के ज़रिये कम दामों में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

6.8 इंच का डायनामिक ऐमोल्ड 2X डिस्प्ले दिया गया हैं जिसमे 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

तगड़े परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 8 Gen 3 के साथ AI फीचर्स लाइव ट्रांसलेट, सर्किल बना कर सर्च  करने जैसे आसान तरीके परफॉरमेंस को स्मूथ करने के लिए दिए गए हैं।

तगड़े फोटो के लिए इसका कैमरा बेस्ट है इसमें 200 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल 5x ऑप्टिकल ज़ूम + 10 मेगापिक्सेल 3X टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा वाइड सेंसर 12 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Read also: Google Pixel 8 Pro at Low Price: पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 Ultra का डिजाईन

इसका लुक एक दम अलग दिया गया है जिसकी वजह से यह एक प्रीमियम डिजाईन है टाइटेनियम का फ्लैट डिस्प्ले के साथ रेक्टेंगल शेप में एज कार्नर दिया गया है पिछले मॉडल से यह थोडा और पतला भी है।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment