New iPhone SE 4 Launch Soon: एप्पल कंपनी अपने नए फ़ोन iPhone SE 4 को आज लॉन्च कर रही है। जिसके फीचर्स तगड़े दिए जा रहे है इसके डिज़ाइन में अपग्रेड किया गया है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
iPhone SE 4 का डिजाईन कैसा होगा?
लुक में यह iPhone 14 जैसा दिखने को मिलेगा यह एल्युमीनियम और गिलास बिल्ड अच्छी डियूरेबिलिटी के लिए सिरेमिक शील्ड के साथ दिया जा सकता है। डिस्प्ले में पतले बेजेल का डिज़ाइन दिया जा सकता है।
इसके डिज़ाइन को अपग्रेड करने के साथ-साथ इसका डिस्प्ले इतना अच्छा और शानदार बना कर दिया जाएगा की आपको बेहतर स्क्रीन विजुअल का अनुभव मिलेगा।
iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन
6.1 इंच OLED डिस्प्ले होगा और हाई कांट्रेस्ट, वाइबरेंट कलर्स भी दिए जाएंगे। 60Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा।
A18 चिपसेट मिल सकता है जो iPhone 16 में देखी जा सकता है यह एक तगड़ा परफॉरमेंस देती है।
इस फ़ोन में 48 मेगापिक्सेल सेंसर और 12 मेगापिक्सेल शूटर कैमरा से देखने को मिल सकता है।
इस फ़ोन में एप्पल AI फीचर्स भी शामिल होंगे साथ ही 8 GB रैम भी जो इंटेलीजेंस के लिए यह रिक्वायर्ड होती है।
iPhone SE 4 की कीमत
भारत में iPhone SE 4 फ़ोन की कीमत 50,000 रूपये से कम होने की संभावना है। अगर आप भी iPhone के फीचर्स का मज़ा लेना चाहते है वो भी कम पैसो में तो यह फ़ोन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।