Google Pixel 9a Features & Specifications: जहां सैमसंग और आईफोन कर रहे हैं अपने तगड़े फोन लॉन्च उसी के साथ गूगल ने भी अपने नए फोन निकालने की तैयारी कर रखी है यह स्मार्टफोन बजट फ़्रेंडली होगा और इसमें तगड़े फीचर्स भी दिए जाएंगे जो सीधा आईफोन 16 को टक्कर देंगे।
जबर्दस्त परफॉरमेंस के साथ गेमिंग और स्क्रॉलिंग में तेज़ चलेगा इसके विसुअल्स ग्राफ़िक भी कलरफुल और क्लियर होंगे जिससे डिस्प्ले का अनुभव बेहतर मिलेगा 5000mAh बैटरी दिनभर चलती रहती है इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है जो मिनटों में चार्ज कर देता है।
Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस
मेमोरी और बैटरी लाइफ
इसमें बढ़िया 8 GB रैम मिलने की संभावना है हालांकि बैटरी लाइफ 5000mAh पावरफुल बैटरी मिल सकती है जो दिनभर चलेगी
डिस्प्ले और रेफ्रेष्ट रेट
इसका डिस्प्ले 6.3 इंचेज का दिया जा सकता है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा जो डिस्प्ले को स्मूथ स्क्रोलिंग का अनुभव प्रदान करेगा
परफॉरमेंस और फ़ास्ट प्रोसेसिंग
गूगल टेंसर G4 चिप पर बना होगा जो पिछले गूगल 9 सीरीज में इस्तेमाल हो रहा है। दमदार प्रोसेसर की वजह से गेमिंग और स्क्रॉलिंग में तेज़ चलेगा इसके विसुअल्स ग्राफ़िक भी कलरफुल और क्लियर होंगे जिससे बेहतर अनुभव मिलेगा।
निष्कर्ष-
स्मार्टफोन की लॉन्च 19 मार्च को होने की संभावना है हालांकि इसमें कोई भी नई खबर आती है तो हम आपको आगाह करेंगे इसके प्री-ऑर्डर्स भी लॉन्च के दिन ही शुरू होंगे।