5G Smartphones under 10000: कम बजट में 5G फ़ोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफ़ोन की जानकारी देंगे, जिसमे 5G कनेक्शन, बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर और लाजवाब कैमरा होगा। 5G स्मार्टफोन्स 10,000 के अंदर देने वाले ब्रांड्स जैसे मोटोरोला रेडमी, सैमसंग और आदि आइये जाने इनके फीचर्स के बारे में।
10,000 के अंदर वाले 5G स्मार्टफोन्स
Samsung Galaxy A05
सैमसंग ने यह 5G स्मार्टफोन 10,000 के अंदर दिया है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच PLS LCD हैं, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। इसका प्रोसेसर हीलियो G85 है जिसमें 6GB रैम दी गयी है। डुअल सेटअप कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल दिया गया है।
Redmi 14C 5G
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.88 इंच है जिसमें 128Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 5G है जिसमें 4GB रैम दी गई है। कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल पे दिया गया है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है इसकी कीमत मात्र 9,999 है।
Read also: Gaming Smartphone under 20000: गेमिंग स्मार्टफोन कम कीमत और दमदार अनुभव के साथ
Tecno Pop 9 5G
एक और 5G स्मार्टफोन जो 10,000 के अंदर खरीदा जा सकता है इसमें रिफ्रेश रेट 128Hz दिया गया है और प्रोसेसर मीडियाटेक डायमंड्स 36300 ऊपर है जिसके साथ 8GB रैम दी गई है। कैमरा सेटअप इसमें 48 मेगापिक्सल सोनी एआई कैमरा है।
Motorola G35 5G
इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच आईपीएस एलसीडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 128Hz से रिफ्रेश रेट है। इसका प्रोसेसर युनिसोक T760 चिपसेट पर बना है जिसमें 4GB रैम दी गई है। इसका कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल एआई के साथ दिया गया है।