BJP का संकल्प पत्र का पार्ट-2: KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा, छात्रों को 15 हजार का वादा: जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी अपना संकल्प पत्र पार्ट 2 रिलीज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि उनकी सरकार दिल्ली में बनती है तो ऐसे में सरकार वहां पर KG से लेकर PG तक की शिक्षा बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी। इसके लिए एक भी पैसा दिल्ली के विद्यार्थियों को देने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे में अगर आप भी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-
BJP का संकल्प पत्र का पार्ट-2: KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा,
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र 2 रिलीज किया है और उन्हें कहा है कि जैसे ही दिल्ली में हमारी सरकार आती है हम यहां KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे ताकि राज्य में मुक्त शिक्षा उन सभी लोगों को मिल सके जिनके पास शिक्षा ग्रहण करने के पैसे नहीं है योजना का प्रमुख मकसद एक विकसित दिल्ली का निर्माण करना है उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है ऐसे में दिल्ली का विकसित होना देश के लिए जरूरी हैं।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ₹15000 दिए जाएंगे
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के उपरांत यहां के युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ₹15000 की राशि उपलब्ध करवाई गई ताकि उन पैसों से अपना कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकें। इसके अलावा जो भी विद्यार्थी दूसरी बार कंपटीशन एग्जाम में बैठेंगे उनका भी खर्च सरकार के द्वारा दिया जाएगा। ताकि उनको अपना कंपटीशन परीक्षा देने में आर्थिक सहायता मिल सकें।
- ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
- घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।