कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें: जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट से पास कर रहे हैं उन्हें आगे क्या करना है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कुछ छात्र परीक्षा से पहले ही अपना लक्ष्य निर्धारित रखते हैं और उसी के हिसाब से पढ़ाई करते हैं.
12वीं कक्षा में कॉमर्स से पढ़ाई करना अच्छा ऑप्शन है, इसके बाद आप सीए और सीएस जैसे कोर्सेज को चुनकर अच्छा करियर ऑप्शन पा सकते हैं. छात्रों को 12वीं के बाद अपने इंटरेस्ट के आधार पर कोर्स का चयन करना चाहिए, आप अपने शिक्षकों या फिर बड़ों से सलाह भी ले सकते हैं. 12वीं कॉमर्स करने के बाद कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आप अच्छा वेतन पा सकते हैं.
सीए और सीएस कोर्स कर सकते हैं
कॉमर्स बारहवीं में कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद और इसमें 50% अंक पाने के बाद आप सीए और सीएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकता है. हालांकि इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है.
बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
बारहवीं कॉमर्स से पास करने के बाद बी कॉम भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है. जिसे पूरा करने के बाद कॉर्पोरेशन, अकाउंटिंग या फिर अन्य कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.
बीबीए (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)
बारहवीं मैं कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद और 45% अंक पाने के बाद आप बीबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है और यह एक स्नान ग्रैजुएशन कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद छात्र मार्केटिंग, फाइनेंशियल एनालिस्ट, एचआर और मैनेजमेंट कंसल्टिंग में अपना अच्छा करियर बना सकता है.
बीएएफ (बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनैंस)
बारहवीं कॉमर्स से करने के बाद बीएफ भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इसे करने के बाद आप अकाउंटिंग और फाइनेन्स फील्ड में अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
बी.ईकॉम (बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स)
इकोनॉमिक्स, बैंकिंग यह फाइनैंस में इंट्रेस्ट रखने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं. जिसकी ड्यूरेशन 3 साल की होती है. इसे करने के बाद इकोनॉमिस्ट और मार्केटिंग एनालिस्ट के तौर पर नौकरी पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: AFCAT 1 Exam Result 2025: AFCAT 1 भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक, 336 पदों पर होंगी
डिजिटल मार्केटिंग
आप डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स की ड्यूरेशन तीन महीने से 6 साल तक की होती है. जिसमें एसईएम, सीएओ, ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में अध्ययन कराया जाता है.
बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट)
बरवी कॉमर्स से पढ़ने के बाद आप बीएमएस कोर्स को भी कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप एचआर मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और बिज़नेस कंसल्टेंट के पद पर कार्य कर सकते हैं और ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.