UPSSSC Junior Assistant 2022 DV Test: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर असिस्टेंट 2022 के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इसकी टाइपिंग टेस्ट में पास हुए थे, वे अब अगले चरण यानी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित किए गए हैं.
उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नोटिफिकेशन को पड़ सकते हैं.
स्किल टेस्ट में 4,613 उम्मीदवार हुए सफल
जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके बाद इसका स्किल टेस्ट 29 दिसंबर 2024 को हुआ था, जिसका रिज़ल्ट 1 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया था. इसमें 4613 उम्मीदवार पास हुए थे और अब उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है.
1262 पदों पर होंगी भर्तियां
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट जूनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट के तौर टोटल 1262 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमे चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अंतर्गत 1148 और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निर्दल देश आलय के अंतर्गत 14 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के द्वारा दोनों विभागों के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अग्निवीर एसएसआर-एमआर की भर्ती
3 अप्रैल 2025 को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन 3 अप्रैल 2025 को किया जाएगा और प्रक्रिया आयोग का कार्यालय में आयोजित होगी.
जो उम्मीदवार इसके लिए चयनित किए गए हैं वे यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तिथि, समय और स्थान के बारे में सभी डिटेल्स दी गई है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियाँ लेकर जानी है. नियमित तौर पर अपडेट पाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.