UPSC Geo-Scientist Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संयुक्त भू वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं.
रिज़ल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा (UPSC Geo-Scientist Result) में पास होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा.
UPSC Geo-Scientist Result: इतने उम्मीदवार हुए पास
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, भूविज्ञानी (ग्रुप A), वैज्ञानिक B (हाइड्रोगियोलॉजी – ग्रुप A) और सहायक हाइड्रोगियोलॉजिस्ट (ग्रुप B) पदों के लिए 489 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है इसके अलावा भूभौतिकी (ग्रुप A), वैज्ञानिक B (भूभौतिकी – ग्रुप A) और सहायक भूभौतिकी (ग्रुप B) पदों के लिए 194 उम्मीदवारों ने परीक्षा (UPSC Geo-Scientist Result) पास की है इसके अलावा रसायनज्ञ (ग्रुप A), वैज्ञानिक B (रासायनिक – ग्रुप A) और सहायक रसायनज्ञ (ग्रुप – B) के लिए 75 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
9 फरवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपीएससी जियोसाइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में करवाई गई थी.. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक हुई थी, जिसमें सामान्य अध्ययन (पेपर-I) आयोजित हुआ था. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित हुई थी, जिसमें विशिष्ट विषयों के पेपर (पेपर – II) जैसे भूभौतिकी, भूविज्ञानी और रसायनज्ञ से संबंधित परीक्षा (UPSC Geo-Scientist Result) आयोजित की गई थी.
UPSC Geo-Scientist Result: ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- हम पेज पर “UPSC Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पीडीएफ़ लिंक पर क्लिक करें.
- रिज़ल्ट के साथ उन सभी उम्मीदवारों के रोलनंबर स्क्रीन पर दिख जाएंगे, जो इस परीक्षा में पास हुए हैं.
- उम्मीदवार रिज़ल्ट चेक करके अपना प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
कब आयोजित होगी मुख्य परीक्षा?
यूपीएससी द्वारा कहा गया है कि जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल अंक और कटऑफ अंक जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे. जो पूरी परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यानी संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा 2024 के अंतिम रिज़ल्ट की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: OSSC CGL 2025 Exam Postponed: ओडिशा सीजीएल विशेषज्ञ प्रारंभिक परीक्षा तिथि बदली, जानें नई तिथि
आयोग द्वारा उन सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जो इस परीक्षा (UPSC Geo-Scientist Result) में पास हुए हैं. इस नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की योग्यता सभी चरणों में शर्तों के अनुसार रहेंगी. सभी उम्मीदवारों को चरण-II यानी संयुक्त भू वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 2025 को 21 और 22 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा.