UPSC CAPF AC Recruitment 2025: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं. उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है. जी हाँ यूपीएससी द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 357 पद हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 25 मार्च 2025 शाम 6:00 बजे तक आवेदन किए जाएंगे. जो उम्मीदवार भर्ती संबंधित डिटेल्स चाहते हैं वह नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
पद का नाम
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और सहायक कमांडेंट (AC)
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 357
असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत अन्य विभागों में की जाएगी.
सीमा सुरक्षा बल के लिए 24 भर्तियां, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के लिए 204 भर्तियां, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए 92 भर्तियां, भारत तिब्बत पुलिस के लिए 04 भर्तियां और सशस्त्र सीमा बल के लिए 33 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी.
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन किया होना अनिवार्य है.
फिजिकल योग्यता
- पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- वही चेस्ट केवल पुरुषों का 81 से 86 सेंटीमीटर तक होना चाहिए, जिसमें पांच सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिये.
- साथ ही फिजिकल टेस्ट में 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, शोर्ट पुट जैसे परीक्षणों को भी शामिल किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी / एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करनी होगी.
इसे भी पढ़ें: NTPC Executive Recruitment 2025: एनटीपीसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, 5 मार्च से आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फाइनल सेलेक्शन मिलेगा.
ऐसे भरें आवेदन फार्म
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें और यूज़र आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरें फोटो सिग्नेचर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- अंत में इसका एक फाइनल प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.