UPPSC PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार इसमें (UPPSC PCS 2025 Registration) 24 मार्च 2025 तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब इसमें 2 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म में त्रुटि हो गई है और वे इसमें (UPPSC PCS 2025 Registration) सुधार करना चाहते हैं तो वे 9 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन का होना अनिवार्य है.
- इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
- सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (UPPSC PCS 2025 Registration) को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
परीक्षा तिथि और पैटर्न
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे 4:30 बजे तक होगी.
इसमें दो पेपर होंगे. पहला सामान्य अध्ययन (पेपर- 1) होगा जिसमें 200 नंबर के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन (पेपर – 2) का होगा, जिसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पेपर (UPPSC PCS 2025 Registration) को हल करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CSIR CRRI Recruitment 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 21 अप्रैल तक करें आवेदन
UPPSC PCS 2025 Registration: ऐसे पूरी करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.