UP Rojgar Mela 2025: यूपी में तीन जगहों पर 9 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए 1900 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां

Sudha Verma
3 Min Read
UP Rojgar Mela 2025

UP Rojgar Mela 2025: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप के लिए रोजगार पाने का बेहतर मौका है. जी हाँ उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल 2025 को अलग अलग जगहों पर रोजगार मिला आयोजित किये जाएंगे, जिसके द्वारा 1900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जाएंगे. यूपी का ये रोजगार मेला अलीगढ़ आगरा और चंदौली में आयोजित किया जाएगा.

इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार संगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, तो चलिए इससे (UP Rojgar Mela 2025) संबंधित सभी डिटेल्स जान लेते हैं-

Rajgar Mela in Aligarh: 900 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां

  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 9 अप्रैल 2025 का आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 900 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें एचआर मैनेजर, सुपरवाइजर, हेल्पर ऑपरेटर, स्टोर कीपर और क्वालिटी चेक कर जैसे विभिन्न पदों (UP Rojgar Mela 2025) पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14,000 से 22,500 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आयोजन स्थल- गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आगरा रोड, अलीगढ़.

Rajgar Mela in Chandauli: फ्रेश उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

  • उत्तर प्रदेश के चंदौली में न अप्रैल और 10 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
  • यह रोजगार मेला फ्रेश युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है उम्मीदवार इसमें शामिल होकर एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14,000 रुपए के लगभग वेतन दिया जाएगा.
  • आयोजन स्थल- विकास खण्ड सकलडीहा व विकास खण्ड धानापुर परिसर, चंदौली

Rajgar Mela in Agra: नए और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए नौकरी का बेहतर मौका

  • आगरा उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों (UP Rojgar Mela 2025) उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. इसमें अपरेंटिस ट्रेनी के लिए 500 उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
  • उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 13,370 रुपये के लगभग वेतन दिया जाएगा.
  • आयोजन स्थल- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, साईं की तार्किक क्रॉसिंग, एमजी रोड, आगरा.

इसे भी पढ़ें: BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकले 1711 भर्तियां, बिना परीक्षा के होगा चयन

UP Rojgar Mela 2025: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ ये जरूरी दस्तावेज लेकर जाने हैं-

  • अपडेटेड सीवी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो और
  • अन्य जरूरी दस्तावेज इत्यादि.

इंटरव्यू के दौरान आपको इन सभी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment