Up Police Radio Operator Result 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नत बोर्ड द्वारा पुलिस रेडियो ऑपरेटर और सहायक परिचालक भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत टोटल 1374 पदों पर भर्तियां की जानी है. जिसमे टोटल 274 महिलाएं शामिल हैं, इसके साथ ही रेडियो ऑपरेटर में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर रिज़ल्ट जारी किया गया है, जिसमें 23 महिलाओं को चयनित किया गया है.
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती के अंतर्गत टोटल 3,89,791 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसके लिखित परीक्षा एक से 8 फरवरी 2024 तक 16 पाली में आयोजित की गई थी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही करवाई गई थी, इस परीक्षा में 4216 उम्मीदवारों को अभिलेख जांच और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया गया था.
12 मार्च को आयोजित हुई थी शारीरिक दक्षता परीक्षा
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती 2025 के अंतर्गत लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का था, जो 7 मार्च से 12 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था. उसके बाद इसमें अच्छे अंक पाने वाले उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी, इसमें 1374 चयनित उम्मीदवारों में से ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 137 पद आरक्षित किए गए थे, लेकिन 163 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था. इसी तरह ओबीसी के लिए 317 आरक्षित पदों के मुकाबले 770 उम्मीदवार एससी के 228 पदों के मुकाबले 336 उम्मीदवार और एससी के 27 उम्मीदवार पास हुए हैं.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट इस दिन जारी
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड, लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट 13 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीपीबीपी की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक चली थी और इसकी परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, इसकी लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट नवंबर 2024 में आया था.