UP Police Constable Exam Cut Off: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के कट ऑफ भी जारी कर दी गई है. जहाँ पर अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ 225 से भी ज्यादा की दर्ज की गई है.
इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ओबीसी की कट ऑफ ईडब्ल्यूएस से ज्यादा है, जिससे प्रतियोगिता और भी ज्यादा कड़ी हो गई है.
भर्ती डिटेल्स
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत अनारक्षित वर्ग के 24,102 पदों पर 24,102 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. वहीं ईडब्ल्यूएस के 6024 ओबीसी के 16,264 एससी के 12,650 और एसटी के 1204 इस पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाए., जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ देख सकते हैं.
UP Police Constable Exam Result 2024: ऐसे चेक करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “रिज़ल्ट” टैब के अंतर्गत “यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिज़ल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नम्बर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डाले और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट दिख जायेगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Police Constable Exam Cut Off 2024
श्रेणी | सामान्य कट ऑफ | क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं की कटऑफ |
अनारक्षित (General) | 225.75926 | 212.11992 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 209.26396 | 193.20711 |
ओबीसी (OBC) | 216.58607 | 200.95709 |
एससी (SC) | 196.17614 | 180.09816 |
एसटी (ST) | 170.03020 | 146.62768 |
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, इस पेपर में 44 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसका रिजल्ट नवंबर 2024 में जारी किया गया था, जिसमें टोटल 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए थे.
आगे की क्या प्रक्रिया होगी?
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें उम्मीदवार की मेडिकल जांच, शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण से जुड़े प्रमाणपत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद फिजिक्स वेरिफिकेशन भी होगा.
सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें आधिकारिक रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति दे दी जाएगी.