UKPSC Lecturer Registration: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा सामान्य महिला शाखा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर दें.
यूकेपीएससी लेक्चरर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित सभी डिटेल्स आप को नहीं दी गई है आप आवेदन से पहले से एक बार जरूर चेक कर लें.
613 पदों पर होंगी भर्तियां
यूकेपीएससी लेक्चर्स भर्ती के अंतर्गत टोटल 613 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें से महिला शाखा के लिए 63 और सामान्य के लिए 550 भर्तियां रिज़र्व्ड है. इन भर्तियों को श्रेणी और विषयों में अलग- अलग बांटा गया है.
पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएशन किया होना जरूरी है.
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिये.
- इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
ऐप्लिकेशन फीस
राज्य के ओबीसी / राज्य के ईडब्ल्यूएस / आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 172.30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, राज्य के एससी / एसटी उम्मीदवारों को 82.23 रुपए और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 22.30 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निकाली गई लेक्चरर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. दोनों चरणों में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फाइनल मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा.
UKPSC Lecturer Registration: ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- लेक्चरर ग्रुप सी 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
- सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.