शिक्षक बनने के लिए 12वीं के बाद करें ये 5 कोर्स: अगर आप भी भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं तो ये आपके करियर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि प्रोफ़ेशन में कई अन्य सेक्टर के मुकाबले टीचिंग सेक्टर में काम का प्रेशर काफी कम होता है और इसमें छुट्टियाँ भी मिलते हैं इसके साथ साथ सैलरी भी अच्छी होती है.
कई छात्र ऐसे होते हैं जो टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है कि इसके लिए कौन सा कोर्स करें जिससे आपको शिक्षक बनने में मदद मिले. आप 12वीं से शुरुआत कर सकते हैं अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करें और उससे ही पढ़ाई करना शुरू करें.
शिक्षक बनने के लिए करें ये 2 साल का कोर्स
अगर आप भी भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड कोर्स आपके लिए बेहतर हो सकता है. यहाँ एक एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है. जिसमें 12वीं के बाद एडमिशन लिया जा सकता है. इसकी ड्यूरेशन 2 साल की होती है. वर्तमान समय में कई सारे इंस्टीट्यूट्स कोर्स को करवा रहे हैं, इससे प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति मिल जाती है.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Bharti: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जल्द जारी होगी आंसर की
12वीं के बाद कर सकते हैं ये यूजी कोर्स
- 12वीं करने के बाद अब बीपीएड यानी बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है इसे करने के बाद आप शिक्षक बन सकते हैं.
- 12वीं के बाद किसी भी विषय से ग्रैजुएट पास छात्र बीएड में एडमिशन ले सकते हैं इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है इसके द्वारा हायर या सेकेंडरी लेवल शिक्षक बनाया जा सकता है.
- बीए+बीएड इंटिग्रेटेड कोर्स भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह एक डुअल डिग्री प्रोग्राम है जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं इस कोर्स में बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ एजुकेशन दोनों डिग्रियां होती है इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 साल की होती है
- 12वीं के बाद छात्रों के लिए बीएससी+बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स भी बेहतर साबित हो सकता है इस कोर्स को करने के बाद साइंस सब्जेक्ट के टीचर बन सकते हैं इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है.