Supreme Court SCI Law Clerk Recruitment 2025: भारत के सर्वोच्च न्यायालय एससीआई ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो उम्मीदवार एससीआइ लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे 14 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक Supreme Court SCI Law Clerk Recruitment 2025 में अपना आवेदन कर सकते हैं.
भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई इस भर्ती में टोटल 90 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो उम्मीदवार Supreme Court SCI Law Clerk Recruitment 2025 में अपना आवेदन करना चाहते हैं वे सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 90 पद रिक्त
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु मिनिमम 20 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए.
योग्यता
इसमें आवेदन करने के उम्मीदवार का भारत से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (LLB) होनी जरूरी है, इसके साथ ही डिग्री लेने वाले अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के लिए योग्य होंगे.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा.
परीक्षा का आयोजित की जाएगी?
जो उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट एससीआई लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन फॉर्म भरेंगे उन्हें परीक्षा के बारे में जानकारी होना जरूरी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एससीआइ लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट भर्ती परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी और इसका ऐडमिट कार्ड एक हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए उम्मीदवार का परीक्षा सेंटर लखनऊ, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, अंबाला, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर,, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विशाखापट्टनम इम और इम्फाल हो सकता है.
कैसे करें आवेदन?
- सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद पर आवेदन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं.
- नोटिफिकेशन में जाकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- आवेदन लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- उसके बाद पुनः लॉगिन करके आवेदन पत्र को पूरा करें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें.
- उसके बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.