10वीं के बाद छात्र करें ये डिप्लोमा कोर्सेज: कक्षा दसवीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और अब छात्रों अपने करियर में क्या करना है इसकी चिंता है कई छात्र पढ़ाई खत्म करके नौकरी करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ डिप्लोमा कोर्सेज है, जिसकी मदद से वे अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं और कई सारे जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्सेस है जो छात्रों की इंडस्ट्री से संबंधित स्किल्स सीखने में मदद करते हैं.
डिप्लोमा कोर्सेज कम समय के होते हैं छात्र 1 साल से 3 साल के अंदर ही अपना करियर बना सकते हैं और ये फुल डिग्री प्रोग्राम से सस्ते होते हैं. छात्र अपने इंटरेस्ट क्वालिफिकेशन और विशेषज्ञों की सलाह के हिसाब से मेडिकल, इंजीनियरिंग, मीडिया और मैनेजमेंट जैसे संबंधित क्षेत्रों से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
ये इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स हो सकते हैं बेहतर
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए छात्र का 10वीं पास होना जरूरी है. इसकी ड्यूरेशन 3 साल की होती है और इसलिए कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है. छात्र अपने हिसाब से फीस और अन्य सुविधाओं को चेक कर सकते हैं.
बिज़नेस के लिए करें ये कोर्स
अगर आप बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा कर सकते हैं, ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसके द्वारा आप मार्केटिंग फील्ड अपना करियर बना सकते हैं इस कोर्स का समेत 2 साल का होता है.
कंप्यूटर में इंट्रेस्टेड छात्र करें ये डिप्लोमा कोर्स
कंप्यूटर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्रों को कंप्यूटर साइंस और आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह 3 साल का होता है, जिसे 10वीं पास छात्र कर सकते हैं. इसके द्वारा छात्र को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव और प्रोग्रामर्स जैसे बेहतर ऑप्शन्स मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें: JEE Mains 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा तिथि में बदलाव, ऐडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
मेडिकल क्षेत्र में इंट्रेस्टेड छात्र करें ये कोर्स
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 10वीं के बाद मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए छात्र का दसवीं में से 45% से 50% अंक होने जरूरी हैं. इस कोर्स के ड्यूरेशन 2 साल की होती है, जिसके द्वारा आपको मेडिकल लैब और डाइग्नोस्टिक्स में काम करने का अवसर मिलता है.
मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर ऑप्शन
अगर आप 10वीं पास है और मीडिया क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मीडिया स्टडीज़, मास मीडिया कम्यूनिकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन जैसे क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बेहतर ऑप्शन्स होंगे और आपको अच्छी सैलरी मिलेगी.