SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल टियर- 2 भर्ती परीक्षा के रिज़ल्ट को लेकर विवाद चल रहा है और इसी बीच अब इसकी फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड रिकॉर्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार निर्धारित समय के अंदर ही आंसर की, रिस्पांस सीट और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक अपनी आंसर की और स्कोर कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं. योग्य और आयोग ने उम्मीदवारों की अंक जारी कर दिए गए हैं और आयोग द्वारा अंतिम तिथि से पहले इन जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड करने की सलाह भी दी गई है.
18,174 पदों पर होगी भर्तियां
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के द्वारा टोटल 18,174 पदों पर भर्तियां की जाएंगी इस कीट ईयर 22 की परीक्षा 18 जनवरी और 19 जनवरी को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी और इसके रिज़ल्ट 12 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया था. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 88,051 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था और अब इसकी फाइनल आंसर की और इस कोड कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की और स्कोरकार्ड
- एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं.
- लॉगिन/रजिस्टर के टैब पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग इन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड ओपन हो जायेगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: SSC Stenographer Skill Test Date: एसएससी स्टेनोग्राफर्स स्किल टेस्ट की तारीख तय, उम्मीदवारों को दी गई ये सलाह
आयोग पर रिज़ल्ट को लेकर उठ रहे सवाल
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का रिज़ल्ट 12 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया था और अब रिज़ल्ट आने के बाद उम्मीदवारों के कर्मचारी चयन आयोग पर इसमें गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. पारदर्शिता, परीक्षा प्रक्रिया और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर उम्मीदवार द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं और जल्द ही इसकी आंसर की की मांग भी की गई है.