RWF Apprentices Recruitment 2025: इंडियन रेलवे एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी निकली है, जिसके अंतर्गत रेलवे रेल फैक्टरी अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 192 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
आरडब्ल्यूएफ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को ₹100 का भुगतान करना होगा, बाकी महिला और एससी / एसटी उम्मीदवारों को निशुल्क आवेदन करना होगा, तो चलिए भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
अपरेंटिस के विभिन्न पद
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 192
इसमें अलग अलग ट्रेड्स के लिए भर्तियां निकाली गई है जिसमें ट्विटर के लिए 85 पद, मेकेनिस्ट के लिए 31 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए 08 पद, टर्नर के लिए 05, सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर COE ग्रुप के लिए 38 पद, इलेक्ट्रिशियन के लिए 18 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 22 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
आरडब्ल्यूएफ अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है. रेलवे नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
आरडब्ल्यूएफ अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना अनिवार्य है. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
आरडब्ल्यूएफ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://rwf.indianrailways.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर “Railway Wheel Factory Apprentice Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.