RSMSSB 4th Class Employee Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में चतुर्थं श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 53,749 पद है. जो उम्मीदवार 10वीं पास है वे इसमें आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं.
आरएसएमएसएसबी फोर्थ क्लास इम्प्लॉई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे नीचे दिए गए आर्टिकल का पूरा पढ़ें.
पद का नाम
फोर्थ क्लास इम्प्लॉई
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 53,749
(नॉन-टीएसपी के लिए- 48,199 पद
टीएसपी के लिए- 5550 पद)
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600 का भुगतान करना होगा. जबकि, ओबीसी एनसीएल / एससी / एसटी और सभी उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा, आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए ₹300 जमा करने होंगे.
चयन प्रक्रिया
RSMSSB 4th Class Employee Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ये परीक्षा 18 सितंबर से 21 सितंबर 2025 के बीच में आयोजित होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन दिया जाएगा.
RSMSSB 4th Class Employee Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आरएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- हम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फिर जमा करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.