RRB Technician Bharti Result: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड- 1 भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. रिज़ल्ट के साथ साथ उम्मीदवारों का कटऑफ भी जारी किया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना जल्द देख सकते हैं.
आरआरबी टेक्निशियन परीक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा सीबीटी मोड में 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को अलग अलग शहरों में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा (RRB Technician Bharti Result) पास कर चुके हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया है. फिलहाल कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के ही रिज़ल्ट जारी हुए हैं. जल्द ही सभी उम्मीदवारों के रिज़ल्ट और कट ऑफ जारी कर दिए जाएंगे. जानकारी के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर विजिट करते रहें.
RRB Technician Bharti Result: 20 मार्च तक रिज़ल्ट कर सकते हैं डाउनलोड
रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन ग्रेड-1 का रिज़ल्ट एक निर्धारित समय के लिए वेबसाइट पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा तिथि, प्रश्नों की संख्या, अटेम्प्ट किए गए प्रश्नों की संख्या, वैध प्रश्न, नम्बर, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, स्कूल पर्सेंटाइल, सिफ्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित हुए हैं या नहीं जैसे स्टडी टेल्स होती है. उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट 20 मार्च 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Technician Bharti Result: ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “CEN 02/2024 RRB Technician News and Updates” के लिंक पर क्लिक करें.
- रिज़ल्ट / कट ऑफ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर पीडीएफ़ रूप में आपका रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Police Constable Result: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक
रेलवे द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दी गई राय
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड डाउनलोड (RRB Technician Bharti Result) करने के लिए ईमेल या एसएमएस भी भेजा जाएगा. रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी दिशा निर्देश दिए होंगे. सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो गया, उसके बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा. मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को ₹24 की फीस जमा करनी होगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लाने की राय रेलवे द्वारा दी गई है. साथ ही दो स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी लानी है. फोटो और सिग्नेचर के साथ निर्धारित पोर्टल पर इन सभी दस्तावेजों को अपलोड करने का निर्देश भी रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया है.