RPSC EO RO Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड- II और अधिशासी अधिकारी के वर्ग IV की पुनः परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और इसकी परीक्षा 23 मार्च 2025 को ही आयोजित की जाएगी.
आरपीएससी ईओ-आरओ परीक्षा सिटी स्लिप 16 मार्च 2025 को जारी कर दी गई है. सिटी स्लिप में परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी दी गई होंगी, जिसे उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या फिर आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
20 मार्च को जारी होगा ऐडमिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, आरपीएससी ईओ-आरओ परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 मार्च 2025 को जारी कर दिया जाएगा. इसकी परीक्षा 23 मार्च 2025 को पहली शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के दिशा निर्देशों को अच्छे से समझे
उम्मीदवारों को OMR उत्तर पत्र के पांचवे ऑप्शन को भरने के लिए 10 मिनट का ज्यादा समय मिलेगा. परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने से लगभग 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
उम्मीदवार अपना ऐडमिट कार्ड और साथ में एक मूल पहचान प्रमाण पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि (जिसमें हालिया की फोटो हो)) लेकर जाना अनिवार्य है. इसके साथ ही ऐडमिट कार्ड पर अपनी हालिया रंगीन फोटो चिपकाकर ले जानी है और अपने ही साथ तीन से चार फोटो भी लेकर जाने हैं.
इसे भी पढ़ें: AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई भर्ती परीक्षा रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करेंगे ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती सेक्शन के अंतर्गत ऐडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल्स को भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिटकार्ड ओपन हो जाएगा.
- आज आप इसमें अपना रोल नंबर चेक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.