Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर पद पर जॉब पाना चाहते हैं वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें टोटल 144 पदों पर भर्तियां जारी की गई है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि तारीख 22 फरवरी 2025 तक है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
पद
स्टेनोग्राफर हिंदी और इंग्लिश
कुल पद
टोटल पदों की संख्या 144
आयुसीमा
इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्प्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही उम्मीदवार के पास आरएससीआईटी डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अब आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹750, ओबीसी एनसीएल / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹600 और एससी / एसटी उम्मीदवारों को ₹450 का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया अंग्रेजी और हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट, इंटरव्यू डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in/hcraj पर जाएं.
- होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से पुन: अपना लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट भी भविष्य के लिए निकालकर रख लेना है.
सैलरी
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2025 में चयनित उम्मीदवारों को 2 साल तक 23,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, उसके बाद मैट्रिक लेवल एल-10 के अनुसार 35,800 रुपए से 1,06,700 रुपये पे-स्केल के अनुसार दिए जाएंगे.