Punjab & Sind Bank Recruitment 2025: पंजाब और सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. इसमें टोटल 110 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 28 फरवरी 2025 तक आवेदन किए जाएंगे. पंजाब एण्ड सिंध बैंक की तरफ से जारी की गई नोटिस के अनुसार रिक्त पदों की संख्या प्रोविजनल और बैंक की आवश्यकता के अनुसार यहाँ अलग-अलग हो सकती है एक राज्य के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी अन्य प्रदेश के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
जो उम्मीदवार पहले से ही बैंक में कार्यरत हैं वे इस पद के लिए योग्य नहीं होंगे, इसके अलावा ऑफिस कैडर में रिक्तियों के लिए एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आरक्षण भी मान्य नहीं होगा. बाकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
पद का नाम
बैंक ऑफिसर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 110
जिसमें अरुणाचल प्रदेश में 05 भर्तियां, असम में 10 भर्तियां, गुजरात में 30 भर्तियां, कर्नाटक में 10 भर्तियां, पंजाब में 25 भर्तियां, और महाराष्ट्र में 30 भर्तियां निकाली गई है.
(इसमें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 27 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 10 पद, अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 51 पद, एससी उम्मीदवारों के लिए 14 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 08 पद रिक्त हैं)
आयुसीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन होना अनिवार्य है, साथ ही कम से कम 18 महीने का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए और राज्य के स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए, योग्यता संबंधित जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को पड़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 850 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपए जमा करना होगा.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- ग्रैजुएशन की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी साथ ही उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग और स्थानीय लैंग्वेज के बारे में भी टेस्ट लिया जाएगा, उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in/ पर जाना है. उसके बाद वहाँ पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करना है. अब मांगी गई डिटेल्स को भरना और जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है, उसके बाद फीस जमा करना है और फॉर्म सबमिट कर देना है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको इसका एक फाइनल प्रिंट भी निकाल लेना है.
वेतन
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 48,480 रुपए से लेकर 85,920 बताये के लगभग सैलरी दी जाएगी इसके अलावा इन्हें अन्य भत्ते भी मिलेंगे, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए चयनित होंगे उन्हें 3 साल तक बैंक में अनिवार्य रूप से कार्य करना होगा. अगर वे अपने कार्य को 3 साल तक पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें तीन माह की ग्रोस सैलरी (शुरुआत का बेसिक + डीए + स्पेशल भत्ता) बैंक को चुकानी होगी.