Primary Teacher Recruitment 2025: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय असम की ओर से प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जी हाँ असम में लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://dee.assam.gov.in/ ऑफ़ जाकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करके योग्यता के अनुसार आवेदन कर पाएंगे.
प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है और इसमें 31 मार्च से 2025 तक आवेदन किए जाएंगे उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
भर्ती डिटेल्स (Bharti Details)
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय असम की ओर से प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए टोटल 4500 पदों पर भर्तियां जारी की गई है, इसमें से निम्न प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर 2900 भर्तियां और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, विज्ञान अध्यापक और हिंदी के अध्यापक के पद पर 1600 भर्तियां जारी की गई है
असम प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार का ATET या CTET पास होना अनिवार्य है. डीईई असम ने कहा है कि “CTET की भाषा 1 या भाषा 2 उस स्कूल के शिक्षक माध्यम से मेल खानी आवश्यक है, जहाँ पे उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है. विभाग द्वारा प्रत्येक जिले व श्रेणी के अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
आयुसीमा
जिन उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 हो गई हैं वे आवेदन करने के लिए योग्य है, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
- उच्चतर माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)
- निम्न प्राथमिक के लिए असम टीईटी या केंद्रीय टीईटी
- उच्चतर माध्यमिक और डी.ई.एल.एड. में प्राप्त अंकों का पांच प्रतिशत तथा निम्न प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में प्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत अंतिम वेटेज में गिना जाएगा.
- अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना पढ़ें.