PM Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी. जो उम्मीदवार अभी तक इसमें आवेदन नहीं किए हैं और इसमें आवेदन करने के लिए योग्य हैं वे अंतिम तिथि यानि यानी 12 मार्च 2025 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं. ये युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए कुल 1 लाख उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा इसलिए आप भी इसमें आवेदन अवश्य करें. तो चलिए इस स्कीम में संबंधित सभी डिटेल्स जान लेते हैं.
PM Internship Scheme 2025: पात्रता मानदंड
एजुकेशन डिटेल्स
ऑनलाइन माध्यम से और डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से जो उम्मीदवार पढ़ाई कर रहे हैं, वे PM Internship Scheme 2025 में आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.
आय
जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा है वे इसमें आवेदन करने के लिए योग्य नहीं है.
प्रतिष्ठित संस्थानों के युवा
IIM, IIT, NLU, IIIT, NID, IISER जैसे संस्थानों से ग्रैजुएशन कर चुके उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं.
सरकारी कर्मचारी
अगर किसी उम्मीदवार के परिवार का कोई स्थायी सदस्य सरकारी कर्मचारी है तो वह इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा.
अन्य योजनाओं के लाभार्थी
जो उम्मीदवार किसी अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे हैं वे PM Internship Scheme 2025 में आवेदन नहीं कर सकते हैं.
उच्च शिक्षा धारक
एमबीए, सीए, सीएमएस, एमबीबीएस, मास्टर डिग्री, या कोई अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: DFCCIL Recruitment 2025: डीएफसीसीआईएल में निकली 642 भर्तियां, 22 मार्च तक करें आवेदन, जानें पात्रता और वेतन
12 मार्च तक भरें आवेदन फॉर्म
PM Internship Scheme 2025 की शुरुआत युवाओं को व्यवसाय में व्यावहारिक एक्सपीरियंस देने के उद्देश्य से किया गया है. पहले इसमें आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार ने इसके दूसरे चरण के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी की है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक है.
जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सबसे पहले अपना पंजीकरण करें और प्रोफाइल बनाए, उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के लिए आवेदन करें. इसमें आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
PM Internship Scheme 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें.
- उम्मीदवारों के लिए आवेदन (PM Internship Scheme 2025) करने का ये अंतिम मौका है.
स्टाइपेन्ड और अन्य सुविधाएं
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो उम्मीदवार इसमें चयनित किये जाएंगे उन्हें प्रतिमाह 5000 रुपये दिए जाएंगे. जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 4500 रुपए और कंपनी के सीएसआर फंड से 500 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य लाभ के रूप में 6000 रुपये दिए जाएंगे.