PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इसमें भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पीजीसीआईएल भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक है. जो उम्मीदवार आवेदन के लिए इच्छुक हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दें, इसमें उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा.
PGCIL Recruitment 2025: पद का नाम और पदों की संख्या
PGCIL Recruitment 2025 में मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए 09 भर्तियां, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 58 भर्तियां और डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 48 भर्तियां निकाली गयी है.
PGCIL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
पीजीसीआईएल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) इलेक्ट्रिकल में किया होना जरूरी है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
PGCIL Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा. लेकिन एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करनी होगी.
आयुसीमा
PGCIL Recruitment 2025 में पद के अनुसार अलग- अलग आयु सीमा निर्धारित है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेगी 11,000 तक स्टाइपेंड
PGCIL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
पीजीसीआईएल भर्ती 9025 उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसमें किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी.
वेतन
PGCIL Recruitment 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 60,000 रुपए से लेकर 2,20,000 रुपए के लगभग वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा इन्हें अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.