NTA SWAYAM 2025: एनटीए द्वारा स्वयं 2025 जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें 21 अप्रैल 2025 तक रात 11:30 बजे तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
एनटीए स्वयं 2025 में आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 तक है. इसके अलावा संशोधन विंडो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक ओपन (NTA SWAYAM 2025) की जाएगी. “स्वयं” भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत छात्रों को फ्री ऑनलाइन कोर्स दिया जाता है.
594 कोर्स के लिए मई में आयोजित होगी परीक्षा
एनटीए स्वयं 2025 के लिए जनवरी सेशन की परीक्षा मई महीने में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा हाइब्रिड मोड में 17 मई, 18 मई, 24 मई और 25 मई को आयोजित होगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेन एंड पेपर मोड दोनों तरीकों से आयोजित (NTA SWAYAM 2025) की जाएगी. परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा.
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे होगी. एग्जाम शेड्यूल एनटीए (NTA SWAYAM 2025) द्वारा जारी कर दिया गया है परीक्षा सिटी स्लिप और ऐडमिट कार्ड भी जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: NHSRCL Recruitment 2025: युवाओं के लिए निकली 71 पदों पर भर्तियां, 24 अप्रैल तक करें आवेदन, पाएं 1.6 लाख रुपए तक वेतन
हेल्पडेस्क
उम्मीदवारों को इसमें आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो उनकी मदद (NTA SWAYAM 2025) के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर swayam@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं. इसके अलावा एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह भी दी गई है.