NICL Assistant Admit Card 2025: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) द्वारा निकाली गए एसिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इसमें प्रारंभिक और मुख्य दो परीक्षाएं होंगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए नियुक्त किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने एनआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है और अब इस परीक्षा में बैठने के लिए तैयार है. वे एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिस से नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.
एनआईसीएल भर्ती चयन प्रक्रिया
एनआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 के अंतर्गत टोटल 500 पदों को भरा जाना है और इसके लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा की तिथि और समय
जारी नोटिस के अनुसार, क्षेत्रीय भाषा परीक्षा 24, 25, 26 और 27 फरवरी 2025 को करवाई जाएगी. ये परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. सुबह की शिफ्ट 8:30 बजे से होगी और दोपहर की शिफ्ट 1:00 बजे से होगी.
इस परीक्षा के द्वारा राज्य क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा में उम्मीदवारों की दक्षता का आंकलन किया जाएगा. यह परीक्षा एक योग्यता जांचने के लिए है मतलब की उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए विचार किए जाने के लिए इसे पास करना अनिवार्य है. इसके लिए कोई भी मार्क्स नहीं मिलेंगे, मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड कर एडमिट कार्ड
- सबसे पहले एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर “करियर” टैब के अंतर्गत “एनआईसीएल सहायक आरएलटी ऐडमिट कार्ड 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी फोटो कॉपी भी निकाल सकता है.