NIACL Assistant Admit Card: एनआईएसीएल में असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों ने एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन किया था उन्हें इसके ऐडमिट कार्ड और परीक्षा तारीख का इंतजार था तो अब आपको बता दें कि एनआईएसीएल असिस्टेंट ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और इसकी फेज वन की परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एनआईएसीएल असिस्टेंट ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सभी विवरण देंगे.
NIACL Assistant Bharti
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट भर्ती परीक्षा फेस 1 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल newindia.co.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, अब उम्मीदवार को अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे की- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा, उसके बाद ऐडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एनआईएसीएल द्वारा असिस्टेंट 500 पदों पर होंगी भर्तियां
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) द्वारा असिस्टेंट भर्ती के लिए 500 पद रिक्त हैं इसमें आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चली थी और अब इसकी परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है अधिक जानकारी लेने के लिए आप एनआईएसीएल के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी उसके बाद में मुख्य परीक्षा होगी प्राइमरी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को रीजनल लैंग्वेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को एनआईएसीएल में असिस्टेंट पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
परीक्षा कब आयोजित होगी?
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती का ऐडमिट कार्ड 17 जनवरी 2025 को जारी हो चुका है और इसकी फेस 1 की परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो अपना ऐडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें, क्योंकि परीक्षा कक्ष में ऐडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है बिना ऐडमिट कार्ड के परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जा रही जाएगी.
वहीं इस भर्ती का फेस 2 का एग्जाम 2 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा और इसका ऐडमिट कार्ड भी परीक्षा के लगभग एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा.
NIACL Assistant Admit Card 2025
- असिस्टेंट फेस 1 का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
- अब रिक्रूटमेंट लिंक के अंतर्गत असिस्टेंट लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने ऐडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.