NEET PG Exam 2025: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है और इस बारे में महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी कर दी गई है. ये परीक्षा 15 जून 2025 को देशभर के अलग- अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और दो शिफ्टों में करवाई जाएगी.
जारी नोटिस के अनुसार, जल्द ही इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी ऑफिसियल वेबसाइट ntaboard.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा. जिसमें नीट पीजी परीक्षा से संबंधित डिटेल्स और अन्य सभी जानकारियां दी गई होंगी. उम्मीदवार जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजेक्ट करते रहें.
आवेदन कब से शुरू होंगे?
NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकेंगे. संभावना जताई जा रही है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल एक महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है, क्योंकि पिछले साल इसमें 16 अप्रैल 2024 आवेदन शुरू किया थे.
इसे भी पढ़ें: AFCAT 1 Exam Result 2025: AFCAT 1 भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक, 336 पदों पर होंगी
इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमडी, पीजी डिप्लोमा, एमडी और अन्य पीजी लेवल मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा, परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.
इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि
NEET PG परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 31 जुलाई 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी. इस बारे में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर 2024 में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था.