MPPSC SSE Exam Answer Key: एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Sudha Verma
3 Min Read
MPPSC SSE Exam Answer Key

MPPSC SSE Exam Answer Key: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इसके आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं और इस पर ऑब्जेक्शन के लिए विंडो भी एक्टिवेट कर दी गई है. उम्मीदवार निर्धारित समय के अंदर प्रश्न / उत्तर को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आपत्ति दर्ज करने के लिये 5 दिन तक लिंक एक्टीवेट रहेगी. उम्मीदवारों को इसके लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा, साथ ही आंसर की पीडीएफ़ के रूप में जारी कर दी गई है. जनरल स्टडीज़ और जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट के चारों सेट की आंसर की जारी कर दी गई है, इसमें प्रश्न संख्या और सही ऑप्शन लिखा हुआ है.

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • अब What’s New सेक्शन में ”राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की का पीडीएफ़ ओपन हो जाएगा.
  • इसमें प्रश्नों के सेट के हिसाब से प्रश्न संख्या और आसान को चेक करना है.
  • आप चाहें तो इसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

रिज़ल्ट कब जारी होगा?

एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को हुआ था और ये परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी. अब इसकी उत्तर कुंजी भी जारी हो चुकी है, इस पर आब्जेक्शन करने के लिए भी विंडो ओपन कर दी गई है. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी और फिर उसके आधार पर रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा, इसका रिज़ल्ट मार्च में जारी किया जा सकता है.

वैसे तो आयोग द्वारा भी इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस परीक्षा के द्वारा टोटल 158 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जो द्वारा प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment