MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPPSC) द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक है, वे एमपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें 27 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. संशोधन विंडो 29 अप्रैल तक ओपन रहेंगी, तो चलिए भर्ती (MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025) संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
फूड सेफ्टी ऑफिसर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 120
जनरल के लिए 28 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 38 पद, एससी के लिए 16 पद और एसटी के लिए 28 पद रिक्त हैं.
MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
आयुसीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना कक्षा 10वीं में लिखी गई जन्म तिथि के अनुसार, 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फूड टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी, डेयरी, माइक्रोबायोलॉजी, केमिस्ट्री, मेडिसिन में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री, वेटरनिटी साइंस, एग्रीकल्चर साइंस और बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री (MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025) होनी जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान (MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025) करना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. करेक्शन चार्ज ₹50 और पोर्टल चार्ज ₹40 जमा करना होगा.
MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ओएमआर बेस्ड रिटन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. जो उम्मीदवार इसकी (MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025) लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.
MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले एमपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर “New Registration” पर क्लिक करें.
- डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- APPLY NOW पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 36,200 रुपये से लेकर 1,14,800 रूपये के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. सरकार द्वारा समय-समय (MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025) पर इन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दिए जाते हैं.