MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसमें अलग अलग विषयों के लिए भर्तियां निकाली गयी है. कुल पदों की संख्या 1930 है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे एमपीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 26 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, तो चलिए भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 1930
आयुसीमा
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. उम्मीदवार NET/SLET/SET सेट परीक्षा पास किया हो या पीएचडी की डिग्री उसके पास होनी चाहिए. पद के अनुसार योग्यता आप इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस और पीएच उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे उन्हें मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा.
कब आयोजित होगी परीक्षा?
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा 1 जून 2025 को करवाई जाएगी और इसका ऐडमिट कार्ड 23 मई 2025 को जारी कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे 23 मई 2025 के बाद अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और उन्हें उचित समय पर परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा और साथ में ऐडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरे.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
वेतन
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेवल- 10 के अनुसार 57,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.