JEE Main Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंन्स सेशन 2 की 7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, अन्य तारीखों के ऐडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं. आज इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का तीसरा दिन है जो उम्मीदवार 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठेंगे, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड (JEE Main Session 2) कर सकते हैं.
7 अप्रैल को पेपर 1 की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. 8 अप्रैल को सिर्फ दूसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 9 अप्रैल को पेपर 2ए पेपर 2बी की परीक्षा पहले शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जो छात्र पेपर 2ए और पेपर 2बी दोनों को सेलेक्ट किया है, उन्हें परीक्षा 30 मिनट अधिक का समय मिलेगा.
JEE Main Session 2: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 2 Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- उम्मीदवार इसमें अपना नाम और फोटो को चेक करके इसे (JEE Main Session 2) डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: CBSE बोर्ड ने दी सलाह, इंजीनियर बनने के लिए इन 27 प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करें
एनटीए ने दी उम्मीदवारों को ये सलाह
- उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से अपना ऐडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना है, क्योंकि बिना ऐडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
- ऐडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार का बदलाव या कोई अतिरिक्त जानकारी न दर्ज करने की सलाह भी एजेंसी द्वारा दी गई है.
- उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और उनका पालन करना है.
- परीक्षा की तिथि, शिफ्ट और समय का ध्यान रखना है, क्योंकि निर्धारित तिथि पर ही उम्मीदवारों (JEE Main Session 2) को परीक्षा हॉल में एंट्री दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को अपना ऐडमिट कार्ड भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है.