Indian Army Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. इस बार आवेदन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस बार उम्मीदवार एक ही फॉर्म से दो पदों के लिए आवेदन कर सकता है.
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल क्लर्क, सैनिक फार्मा, ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, महिला सैन्य पुलिस, स्टोर कीपर और टेक्निकल समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ धार्मिक शिक्षक और हवलदार एजुकेशन के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं-
आवेदन प्रक्रिया में होने वाले बदलाव
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के अंतर्गत एक ही फार्म से दो पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. पहले ज़्यादातर उम्मीदवार केवल जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते थे, जिससे अन्य पदों पर कम उम्मीदवार होते थे, लेकिन इस बार उम्मीदवारों को अधिक अवसर दिए जाएंगे.
इस में आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा संभावित रूप से जून महीने में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा संबंधित डिटेल्स इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिसियल वेब्साइट पर विजिट करते रहें.
फिजिकल टेस्ट की नई श्रेणियाँ
इस भर्ती के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ के लिए चार अलग अलग श्रेणियों बनाई गई है. पहले इसमें केवल दो श्रेणियां थी, लेकिन अब समय सीमा बढ़ाने के साथ साथ 4 श्रेणियों को भी बनाया गया है.
- उम्मीदवार को 5 मिनट 23 सेकंड के दौड़ पूरी करने पर 60 नंबर
- 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड के बीच दौड़ पूरी करने पर 48 नंबर
- 5 मिनट 46 सेकंड से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 36 नंबर
- 6 मिनट 1 सेकंड से 6 मिनट 15 सेकंड के बीच दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवार को 24 नम्बर
- इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को दौड़ पूरी करने के लिए 30 सेकंड का समय ज्यादा दिया गया है.
शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर टेक्निकल
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ और इंग्लिश में न्यूनतम 50% अंक और प्रत्येक विषय में 40% अंक के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
उम्मीदवार का 10वीं पास और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% मार्क्स होना जरूरी ज़रूरी है.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
उम्मीदवार का 8वीं पास और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% मार्क्स होना जरूरी है.
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
उम्मीदवार का 10वीं पास (कुल नंबरों में 45% और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% नंबर) होने चाहिए.
अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल
- उम्मीदवार का किसी भी विषय से (टोटल 60% और प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक के साथ) 12वीं पास होना जरूरी है.
- अंग्रेजी और गणित अकाउंट्स बुक कीपिंग में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.
- टाइपिंग भी आनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़ें: CUET PG Exam 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा में बस 1 दिन का समय बाकी, उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना है. वहाँ भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म भरना है. आवेदन के दौरान दसवीं कक्षा के नंबरों के आधार पर माता पिता का नाम दर्ज करना है. मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या के लिए आप 7518900195 नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.