IFFCO Agriculture Graduate Trainee Recruitment 2025: जो उम्मीदवार अच्छी कंपनी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए इफको (भारतीय उर्वरक सहकारी लिमिटेड) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. जी हाँ इफको में एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इसमें भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.iffco.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इफको एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 15 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. तो चलिए इफको में निकली भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जान लेते हैं.
पद का नाम
एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी
योग्यता
इफको एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 साल की बी.एससी एग्रीकल्चर की डिग्री होना आवश्यक है. डिग्री में जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के न्यूनतम मार्क्स 60% और एससी / एसटी उम्मीदवारों के न्यूनतम मार्क्स 55% होने चाहिए.
सिर्फ 2022 या उसके बाद पास होने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इफको एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी भर्ती 2025 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के आयु अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इफको एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट, अंतिम ऑनलाइन टेस्ट इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार इन चरणों के पास कर लेंगे उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. ट्रेनिंग का समय 1 साल का होगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले इफको की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iffco.in/ पर जाएं.
- भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- फीस जमा करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट करें.
- इसका फाइनल प्रिंट भी निकाल लें.
वेतन
इफको एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान 1 साल तक 33,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी, वहीं प्रशिक्षण के बाद 37,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी मिलेंगे.