IDBI Bank SCO Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 119 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और इसमें 20 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म अवश्य भर दें. आइए जानते हैं भर्ती (IDBI Bank SCO Recruitment 2025) से संबंधी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स.
पद का नाम
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 119
उप महाप्रबंधक (डीजीएम)- ग्रेड डी के लिए 08 पद, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम)- ग्रेड सी के लिए 42 पद और प्रबंधन- ग्रेड बी के लिए 69 पद रिक्त हैं.
IDBI Bank SCO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें बीई/बीटेक/बीएससी/एमएससी/सीए/एमबीए/बीसीए और ग्रैजुएशन से पोस्ट ग्रैजुएशन तक डिग्रियां शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को कार्य का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है. जो उम्मीदवार खाली पदों (IDBI Bank SCO Recruitment 2025) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को जीएसटी सहित आवेदन शुल्क के रूप में 1050 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन लिए जीएसटी सहित 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
IDBI Bank SCO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा घोषित आयु शैक्षणिक योग्यता और कार्य के एक्सपीरियंस के आधार पर सबसे पहले शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी.
उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को सभी पदों / ग्रेडों के लिए चयनित किया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
उसके बाद में उम्मीदवारों को इंटरव्यू (IDBI Bank SCO Recruitment 2025) के लिए बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: State Bank of India Recruitment 2025: एसबीआई में निकली 35 भर्तियां, सैलरी 50,000 रुपये से अधिक, जानिए डिटेल्स
IDBI Bank SCO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया ऐसे पूरी करें
सबसे पहले आईडीबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट http://idbibank.in/ पर जाएं. वहाँ पर होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंतर्गत भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, और वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. फीस जमा करें और सबमिट करें.
वेतन
उप महाप्रबंधक (डीजीएम)- ग्रेड डी के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1,02,300 रुपए से लेकर 1,20,940 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा वहीं सहायक महाप्रबंधक (एजीएम)- ग्रेड सी के उम्मीदवारों को 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये प्रतिमाह और प्रबंधन- ग्रेड बी के उम्मीदवारों को 64,820 रुपये से 93,960 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.