GATE 2025 COAP Schedule: गेट (ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एग्जाम का रिज़ल्ट और स्कोरकार्ड 19 मार्च 2025 को आईआईटी रुड़की द्वारा जारी कर दिया गया था और अब आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा कॉमन फॉर एक्सेप्टेंस (सीओएपी) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. गेट एग्ज़ैम के द्वारा एमटेक कोर्स में एडमिशन और पीएसयू भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2025 के बाद शुरू की जाएगी उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन कर सकेंगे.
एजेन्सी द्वारा सीओएपी पर सभी प्रतिभागियों केसे आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर सीट अलॉटमेंट के रिज़ल्ट जारी किए जाते हैं. जो उम्मीदवार अच्छा स्कोर पाते हैं वे आवेदन के लिए योग्य है. आईआईटी और जीएफटीआई में एमटेक एडमिशन के लिए सीओएपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है. सीओएपी पोर्टल पर सिर्फ गेट 2025 सीट अलॉटमेंट के स्टेटस को चेक करने के लिए होता है.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
उम्मीदवारों के पास गेट 2022, 2024 और 2025 का वैध गेट स्कोर कार्ड स्थान होना जरूरी है. अगर उम्मीदवार के पास एक से ज्यादा स्कोर कार्ड है, तो वह अन्य दस्तावेजों में इसे शामिल कर सकता है. सीओएपी पोर्टल पर मांगी गई जानकारियां भर करके रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग इन करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई जानकारी को वेरिफाई करें. संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें और सीओएपी पोर्टल पर जाकर आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: EXIM Bank Recruitment 2025: मैनेजमेंट ट्रेनी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया
महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य डिटेल्स
13 मई 2025 से गेट सीओएपी सीट अलॉटमेंट राउंड- 1 शुरू किया जाएगा. राउंड-1 का ऑफर देखने और निर्णय के लिए विंडो 13 मई 2025 से 15 मई 2025 तक ओपन की जाएगी. उसके बाद 20 मई 2025 के सीट अलॉटमेंट राउंड- 2 शुरू किया जायेगा. 22 मई 2025 तक उम्मीदवारों के ऑफर देखने और फैसला लेने के लिए विंडो ओपेन रहेंगी. उसके बाद 27 मई से राउंड- 3 सीट अलाटमेंट की शुरुआत की जाएगी. उम्मीदवार 29 मई तक ऑफर देखकर फैसला ले सकते हैं. उसके बाद 2 जून 2025 के राउंड- 4 की शुरुआत की जाएगी. ऑफर देखने के लिए 4 जून तक विंडो ओपन रहेंगी.
राउंड- 5 के लिए सीट अलॉटमेंट 8 जून 2025 से शुरू होगी. राउंड- 6 से 10 तक सीट अलॉटमेंट के लिए एडिशनल रहेंगे. राउंड- 6 की शुरुआत 15 जून, राउंड- 7 की शुरुआत 21 जून, राउंड- 8 की शुरुआत 27 जून, राउंड- 9 की शुरुआत 3 जुलाई 2025 और राउंड- 10 की शुरुआत 9 जुलाई 2025 को की जाएगी.