GATE 2025: जो उम्मीदवार गेट एग्जाम में शामिल हुए थे उसके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ जल्द ही जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) का रिज़ल्ट आईआईटी रुड़की द्वारा जारी किया जाएगा. ये परीक्षा 1 फरवरी, 2 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को देशभर के अलग अलग शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई गई थी और इसकी आंसर की 27 फरवरी 2025 को और इसकी आंसर की 27 फरवरी 2025 को जारी हो गई है.
इनफार्मेशन बुलेटिन की जानकारी के अनुसार GATE 2025 का रिज़ल्ट 19 मार्च 2025 को जारी किया जा सकता है, उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे. रिज़ल्ट के साथ साथ क्वालीफाइंग मार्क्स भी जारी किए जाएंगे. कट ऑफ पाने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग प्रोसेस में शामिल किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले आईआईटीआर की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर “GATE Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: JEE Mains Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस सेशन- 2 परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें चेक
स्कोरकार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
GATE 2025 के स्कोरकार्ड की तारीख तय कर दी गयी है. उम्मीदवार 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. अगर कोई उम्मीदवार आखिरी तारीख के बाद स्कोर कार्ड डाउनलोड करता है, तो उसे ₹500 की शुल्क जमा करनी पड़ेगी.