Gail India Executive Trainee Bharti 2025: गेल इंडिया द्वारा विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में कार्यकारी प्रशिक्षु पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जब उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे 18 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं
पद का नाम और पदों की संख्या
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल) के लिए 21 पद, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) के लिए 17 पद, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (मैकेनिकल) के लिए 08 पद, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के लिए 14 पद और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (बीआईएस) के लिए 13 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 26 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 के आधार पर होगी.
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है ये डिग्री इन विषयों में हो सकती है-
- केमिकल / पेट्रोकेमिकल / केमिकल टेक्नोलॉजी / पॉलीमर साइंस
- इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल
- प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल / मैन्युफैक्चरिंग / ऑटोमोबाइल
- कंप्यूटर / साइंस आईटी
उम्मीदवार का इन विषयों में कम से कम 60% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
गेल इंडिया के एग्जिक्यूटिव श्रेणी पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 के अंकों के आधार पर होगा. GATE एग्जाम स्कोर कार्ड और शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी दस्तावेज के साथ उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं.
- होमपेज पर ‘करियर’ टैब के अंतर्गत ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- “एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- नोटिफिकेशन पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- अब अगर आपने गेल की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य विवरण डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें
- उसके बाद आवेदन इस फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- यदि शुल्क मांगी गई है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
गेल इंडिया एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2025 के अंतर्गत नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.