DFCCIL Various Posts Recruitment 2025: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर मैनेजर फ़ाइनेन्स, एग्जीक्यूटिव (सिविल), एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) और एक्जक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन) पद के लिए भर्तियां निकाली गई है इसमें टोटल 642 पद रिक्त है जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे डीएफसीसीआईएल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
डीएफसीसीआईएल वेरियस पोस्ट्स रिक्रूटमेंट 2025 में आवेदन करने के लिये आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 16 फरवरी 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे इसकी स्टेज 1 की परीक्षा अप्रैल महीने में और स्टेज 2 का एग्जाम अगस्त महीने में कंडक्ट किया जाएंगे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण देंगे.
पद का नाम
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर मैनेजर फ़ाइनेंस, एग्जीक्यूटिव (सिविल), एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) और एक्जक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन)
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 642
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 464 पद, जूनियर मैनेजर फ़ाइनेंस के लिए 03 पद, एग्जीक्यूटिव (सिविल) के लिए 36 पद, एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के लिए 64 पद और एक्जक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन) के लिए 75 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल निर्धारित की गई है और जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 साल होनी चाहिए इसके साथ ही मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 साल होनी चाहिए.
योग्यता
इस भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होने के साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. एग्ज़ीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया होना चाहिए. जूनियर मैनेजर फाइनेन्स के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस / एमबीए (फ़ाइनेंस) / पीजी डिप्लोमा इन फाइनेन्स में किया होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
डीएफसीसीआईएल वेरियस पोस्ट्स भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 एवं एमटीएस पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा, इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव़्यांग / एक्स सर्विसमैन / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
DFCCIL Various Posts Recruitment 2025 में सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया सीबीटी 1, सीबीटी 2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगी, इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) सिर्फ मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयोजित की जाएगी.
लिखित परीक्षा
मल्टी टास्किंग स्टाफ की लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न आएँगे. वहीं जूनियर मैनेजर फाइनैंस के पेपर में सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, डोमेन विशिष्ट और निर्णय लेना से संबंधित प्रश्न आएँगे. इसके साथ ही एग्जिक्यूटिव पद पर होने वाली लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित और डोमेन विशिष्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी.
परीक्षा कब आयोजित होगी?
डीएफसीसीआईएल वेरियस पोस्ट्स रिक्रूटमेंट 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्टेज 1 की परीक्षा अप्रैल 2025 में करवाई जाएगी, वहीं स्टेज 2 का एग्जाम अगस्त 2025 के महीने में आयोजित किया जाएगा. दोनों स्टेप्स को पास करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकली इफिशिएंसी टेस्ट (PET) होगा जो कि अक्टूबर या नवंबर 2025 महीने में करवाया जा सकता है. परीक्षा का ऐडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 या 5 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
डीएफसीसीआईएल के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- सबसे पहले डीएफसीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://dfccil.com/ पर जाएं.
- वहाँ पर अपना पंजीकरण करें.
- पंजीकरण पूर्ण होने के बाद पुनः वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- फॉर्म पूर्ण रूप से भरने के बाद आपको इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लेना है.
वेतन
डीएफसीसीआईएल वेरियस पोस्ट्स भर्ती 2025 में नियुक्ति किए जाने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलेगी, जी हाँ इसमें एमटीएस पद पर नियुक्ति उम्मीदवार को प्रतिमाह लगभग ₹20,000 से ₹22,000 सैलरी मिलेगी. इसके अलावा जूनियर मैनेजर फाइनेंस के पद पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹50,000 से ₹1,60,000 के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. वही एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह लगभग ₹30,000 से ₹50,000 के लगभग सैलरी मिलेगी.