Delhi Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी टीचर भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आने वाला है. जी हाँ जल्द ही दिल्ली में 8000 टीचर भर्तियां जारी होने वाली है. शिक्षा विभाग द्वारा इस भर्ती का फैसला 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है.
इस रिपोर्ट में एमसीडी के स्कूलों में लगभग 7928 टीचर की कमी होने की जानकारी सामने आई है और इसी को देखते हुए अब एमसीडी निगम प्रशासन ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए मांगपत्र भेजा है.
Delhi Teacher Recruitment 2025: आधिकारिक नोटिफिकेशन
एमसीडी निगम प्रशासन ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए जो मांग पत्र भेजा है. उसमें कहा गया है कि जल्द ही डीएसएसएसबी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब 8000 शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन निकाले जाएंगे, भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसमें फॉर्म डेट से लेकर शिक्षक भर्ती पर योग्यता संबंधी सभी डिटेल्स दी हुई होंगी. ये नोटिफिकेशन लगभग अप्रैल या फिर मई महीने में जारी किया जा सकता है, वैसे तो अभी नोटिफिकेशन की जानकारी अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.
Delhi Teacher Jobs 2025: पात्रता मानदंड
पिछली भर्तियों को देखते हुए अगर दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा टीचर की योग्यता देखी जाए तो उनके पास न्यूनतम 45% मार्क्स के साथ संबंधित विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड और सीटीईटी परीक्षा भी पास होना जरूरी है.
आयुसीमा की अगर बात करे तो इस उम्मीदवार की आयु अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रैजुएशन, डीएलएड और सीटीईटी परीक्षा पास होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए. नर्सरी टीचर एजुकेशन डिपलोमा में का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. वही इसमें उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
पीजीटी टीचर के पदों पर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री बी.एड या बी.ए. बीएड / बी.एससी. बीएड या 3 साल का इंटीग्रेटेड बीए- एमएड किया होना जरूरी है. वैसे तो यहाँ पर जो भी डीटेल्स योग्यता को लेकर बताई गई है, वो सभी पिछली भर्तियों को देखते हुए हैं. हालांकि आने वाली भर्ती के लिए कोई भी निर्धारित योग्यता भी तय नहीं है, इसलिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही इसके बारे में फाइनल जानकारी मिलेगी और अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जा सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.