CUET UG 2025 Ragistration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है और इसे लेकर एजेंसी द्वारा नोटिस भी जारी कर दिया गया है. 24 मार्च 2025 रात 11:50 तक आवेदन विंडो ओपन रहेगी. इससे पहले 22 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब इसकी आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2025 Ragistration) के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 25 मार्च रात 11:50 तक कर सकते हैं और इसके लिए संशोधन विंडो 26 मार्च से 28 मार्च तक ओपन की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव का अवसर मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब होमपेज पर ‘कैंडिडेट ऐक्टिविटी’ के सेक्शन में “सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- फोटो सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका (CUET UG 2025 Ragistration) एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
एनटीए ने क्यों बढ़ाई आवेदन तिथि
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कहा गया है कि “उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया. इसके जवाब में एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है”. इसकी (CUET UG 2025 Ragistration) परीक्षा 8 मई से 1 जुलाई 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी.
एजेंसी ने दी छात्रों की सलाह
एनटीए द्वारा छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या और प्रश्न के लिए हेल्प डेस्क (CUET UG 2025 Ragistration) का उपयोग करने की सलाह दी है. उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉन्टैक्ट करके जानकारी ले सकते हैं या फिर cuet.ug@nta.in पर मेल भी कर सकते हैं. जानकारी के लिए उम्मीदवार नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें.