CUET UG 2025: अगर आप भी सीयूईटी में आवेदन करते समय आईपीयू में पढ़ाए जाने वाले विषयों को ध्यान नहीं देते हैं, तो आपको एडमिशन नहीं मिल पायेगा. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में ऐडमिशन के लिए विषयों का सही चुनाव होना जरूरी है. अगर कोई छात्र सीयूईटी (CUET UG 2025) में आवेदन करते समय विषयों का सही चुनाव नहीं करता है, तो उसे एडमिशन नहीं मिल सकेगा.
सीयूईटी विषयों की मैपिंग क्या है?
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा सी यू ईट में आवेदन करते समय सही विशेषक का चुनाव कराने की सलाह दी गई है फिर भी कुछ छात्र विषयों की मैपिंग में गलती कर देते हैं. आईपीओ में राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में एडमिशन के बाद 20 विषयों में सीयूईटी के द्वारा एडमिशन दिए जाते हैं. सीयूईटी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा (CUET UG 2025) के आधार पर योग्यता निर्धारित की जाती है.
आईपीओ की तरफ से अंतिम तिथि से पहले किस भी विषय में किस आधार पर एडमिशन मिलेगा? कौन सा विषय चुनना है? सीयूईटी के कौन से पेपर देना है इसकी जानकारी शेयर कर दी गई थी. सीयूईटी में योग्यता के आधार पर ऐडमिशन लेने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वेबसाइट पर विषयों की मैपिंग को अवश्य चेक कर ले सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (CUET UG 2025) सोमवार 11:50 पर समाप्त हो जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा भी इस तिथि को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Exam Answer Key: जारी हुई आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
विषयों की सही मैपिंग क्यों जरूरी है?
आईपीओ कॉलेज की तरफ से विषयों की योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि बीएससी पर्यावरण विज्ञान में एडमिशन लेने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए उसे एक भाषा अंग्रेजी बायोलोजी, बायोलोजी बायोलॉजिकल स्टडी, पर्यावरण स्टडी और बायो केमिस्ट्री में से किसी एक विषय और सामान्य टेस्ट का चयन सीयूईटी परीक्षा (CUET UG 2025) में बैठने के लिए करना था, इस तरह से कोर्स में एडमिशन के लिए विषयों की सही मैपिंग करनी ज़रूरी थी.