CUET PG Exam Tips: सीयूईटी पीजी परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और इस साल एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा देशभर के अलग अलग शहरों में आयोजित होगी, इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.
परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले उम्मीदवारों को अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है इसलिए इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी जरूरी है, जिससे आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे. बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें नहीं पता होता है कि सीयूईटी पीजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, तो चलिए हम आपको बताते हैं की इस एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी कैसे कर सकते हैं.
पैटर्न और सिलेबस को पढ़ें और समझें
अगर आप किसी भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में सही से जानकारी होनी आवश्यक है. पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सीईटी पीजी परीक्षा करवाई जाती है. ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में टोटल 300 नंबरों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे पेपर का समय 90 मिनट का होगा.
एमटेक हायर साइंस सब्जेक्ट को छोड़कर सभी विषय हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित किए जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जायेगा. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/syllabus.html पर जाकर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस को देख सकते हैं और समझ सकते हैं.
अच्छे अंक पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें और सही स्टेडी मटेरियल किताबों को चुनें.
- अपने हिसाब से स्टडी प्लान तैयार करें और पूरा सिलेबस अच्छे से पढ़ें प्रत्येक सेशन के लिए एक समय निर्धारित करें.
- कमजोर टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें और इसे न नज़रअन्दाज़ बिल्कुल न करें.
- किसी भी टॉपिक के स्कैप कॉन्सेप्ट को समझें जिससे आप लॉजिकल रीज़निंग, वर्बल और मात्रात्मक प्रश्नों को अच्छे से हल कर पाएंगे.
- फॉर्मूला को अच्छे से याद करें, जो भी पढ़े उसके नोट्स बनाएं, जिससे रिवीजन में आपको दिक्कत ना हो.
- महत्वपूर्ण पॉइंट्स, कॉन्सेप्ट और फॉर्मूला के शॉर्ट नोट्स या फ़्लैश कार्ड बना सकते हैं.
- पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें और उससे परीक्षा पैटर्न को समझें जिससे आप निर्धारित समय में प्रश्नों को हल कर सकें.
- मॉक टेस्ट करें जिससे परीक्षा में अच्छे अंक पाने में आपको मदद मिलेगी.