CUET PG Exam Admit Card: एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा का ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 13 मार्च 2025 से शुरू होगी और 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 13 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बाकी तारीखों के लिए ऐडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है.
एजेंसी द्वारा परीक्षा की सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है. जिसमें उन शहरों का नाम दिया गया है, जहाँ पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और किसी प्रकार की कोई समस्या के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है. उम्मीदवार 011-40759000 या फिर helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क करके समस्या का समाधान ले सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर विजिट करें.
- होमपेज पर लेटेस्ट नेवस सेक्शन के अंतर्गत सीयूईटी पीजी परीक्षा ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम वगैरह डीटेल्स चेक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को दी गई सलाह
जिन उम्मीदवारों ने CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनका ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों के ऐडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एजेंसी द्वारा इसमें दी गई प्रविष्टियां में कोई भी बदलाव करने की सलाह नहीं दी गई है. बिना ऐडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही हॉल में एंट्री की अनुमति मिलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय उम्मीदवार अपना फोटो सिग्नेचर और बाढ़ कोड को अच्छे से चेक करें, इनमें से कुछ भी उपलब्ध न होने पर इसे फिर से डाउनलोड करें.