CUET PG Exam 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा शुरू होने में बस 1 दिन का समय बाकी है. जी हाँ ये परीक्षा 13 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी. लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. सीयूईटी पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स के लिए उम्मीदवारों का एडमिशन किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के अलग अलग केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में आयोजित होगी.
एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जारी कर दिए गए हैं और इसकी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. सभी उम्मीदवार परीक्षा के दिन इसका अनुपालन अवश्य करें. नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लिए बिना परीक्षा केंद्र पर न जाए.
CUET PG Exam 2025: परीक्षा पैटर्न
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इन साल आयोजित होने वाले सीईटी पीजी परीक्षा में बदलाव किए गए हैं, इसीलिए परीक्षा से पहले इसके बारे पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. इस साल आयोजित होने वाले सीईटी की परीक्षा 105 मिनट की होगी और इसमें 300 नंबर के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों मोड में होंगे, प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक दिए जाएंगे वहीं गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा.
परीक्षा के दिन उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान
- उम्मीदवार परीक्षा समय से लगभग 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिससे आखिरी समय में उन्हें कोई हड़बड़ी ना हो.
- परीक्षा हॉल में पहुंचते ही उम्मीदवार अपने निर्धारित सीट पर ही बैठे.
- परीक्षक से दुर्व्यवहार न करें और उनके दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें.
- किसी भी प्रश्न में कोई समस्या होने पर परीक्षक है जानकारी ले आपस में बातचीत बिल्कुल न करें.
- सिंपल कपड़े पहनकर जाएं और मेटल एक्सेसीरीज पहनने से बचें, ज्यादा पॉकेट वाले कपड़े न पहनें.
- परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित चीजें बिल्कुल भी लेकर न जाएं जैसे पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, पेपर मोबाइल, ईयरफोन, कैलकुलेटर, इंस्ट्रूमेंट और अन्य इलेक्ट्रिक गैजेट इत्यादि.
- परीक्षा हॉल में सिर्फ फोटोग्राफ, ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल, वैलिड आइडी प्रूफ, बॉलपेन और ऐडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति होगी.
इसे भी पढ़ें: JEE Mains Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस सेशन- 2 परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें चेक
ऐडमिट कार्ड से संबंधित जरूरी बातें
उम्मीदवार ऐडमिट कार्ड के साथ साथ एक वैलिड आइडी प्रूफ भी अपने पास अवश्य रखें पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट रखें उम्मीदवार को ध्यान रखना है. कि ऐडमिट कार्ड पर लगा फोटो अच्छे से चिपका होना चाहिए था, थम्ब इम्प्रेशन भी सही स्थान पर अच्छे से लगा होना ज़रूरी है.