CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया विंडो बंद कर दी जाएगी, जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2025 को रात 11:50 तक चलेगी इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 1 फरवरी 2025 तक थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 फरवरी तक कर दिया गया है इसके अलावा इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2025 रात 11:50 तक निर्धारित की गयी है.
सीयूईटी पीजी 2025 के एग्जाम कब आयोजित होंगे
सीयूईटी पीजी 2025 के एग्जाम 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित किए जाएंगे ये एग्जाम तीन शिफ्टों में होंगे और इससे देश भर के 312 शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत के बाहर के 27 शहर भी शामिल किए गए हैं सीयूईटी पीजी 2025 की परीक्षा के आयोजन के द्वारा टोटल 157 विषय पेश किए जा रहे हैं.
आवेदन शुल्क
सीयूईटी पीजी 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1400 रुपए की फीस जमा करनी होगी, इसके अलावा अन्य पेपर के लिए 700 रुपए की फीस अलग से जमा करनी पड़ेगी. वहीं ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1200 रुपये की फीस जमा करनी होगी वहीं अतिरिक्त पेपर के लिए छह रुपए की फीस अलग से जमा करनी होगी.
एससी / एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1100 रुपए की फीस जमा करनी होगी और अन्य एडिशनल पेपर के लिए 600 रुपये की फीस अलग से देनी होगी. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1000 रुपए की फीस और अन्य पेपर के लिए 600 रुपये की फीस अलग से जमा करनी होगी. वही, भारत से बाहर के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 7000 रुपए की फीस जमा करनी होगी और अन्य पेपर के लिए 3500 रुपए की फीस अलग से जमा करनी पड़ेगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 8 फरवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 9 फरवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक)
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि- 10 से 12 फरवरी, 2025 (रात 11.50 बजे तक)
परीक्षा तिथि- 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच
परीक्षा शहर सूचना पर्ची- मार्च के पहले सप्ताह में
एडमिट कार्ड- परीक्षा से लगभग 3 से 4 दिन पहले
परीक्षा का समय
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 का समय 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है और इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी इसके प्रत्येक शिफ्ट 1 घंटे 30 मिनट की होगी.
यहाँ से करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की अधिकारिक वेबसाइट http://exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
- होम पेज पर “CUET-PG 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब “New Registration” पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पुनः लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अब फॉर्म सबमिट करें और इसका एक प्रिंट और भी अवश्य निकाले लें.